नक्सलबाड़ी,17 अक्टूबर (नि.सं.)। चाय बागान के वेतन में धोखाधड़ी करने और फर्जी श्रमिकों का नाम मास्टर रोल में डालकर बैंक खाते से रूपए हड़पने का आरोप नक्सलबाड़ी मांझा चाय बागान के दो कर्मचारियों के खिलाफ उठे है। इस घटना की शिकायत बागान प्रबंधन ने नक्सलबाड़ी थाने में दर्ज की है।
बताया गया है कि मांझा चाय बागान के 2 सब-स्टाफ रोशन तिर्की और विनोद खालको वर्ष 2021-22 से अपने परिवार के सदस्यों का नाम मास्टर रोल में डालकर बागान प्रबंधन को चूना लगा रहे थे। सीनियर मैनेजर धन्नाराम चौधरी ने आरोप लगाया कि घटना सामने आते ही बागान के सीनियर मैनेजर को भी जान से मारने की धमकी दी गयी।
इस संबंध में बागान के सीनियर मैनेजर ने कहा कि दोनों आरोपी बागान के कर्मी, परिवार के सदस्यों, 2 छात्रों समेत कई लोगों का नाम डालकर रूपए गबन कर रहे थे। उन्होंने दोषियों को सख्त सजा देने की मांग की। वहीं, दार्जिलिंग जिला पुलिस अधीक्षक प्रवीण प्रकाश ने फोन पर बताया कि पुलिस घटना की जांच कर रही है।