‘मन की बात’ नहीं दे रहा वैक्सीन : गौतम देव

सिलीगुड़ी, 26 मई (नि.सं.)। सिलीगुड़ी में वैक्सीन की कमी के कारण दूसरे डोज वैक्सीन में समस्या हो रही हैं। वैक्सीन की कमी पर नगर निगम के प्रशासक मंडली के चेयरमैन गौतम देव ने बिना नाम लिए प्रधानमंत्री पर निशाना साधा हैं। गौतम देव आज वैक्सीनेशन कार्यक्रम को देखने के लिए श्रीगुरू विद्या मंदिर पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि बंगाल को वैक्सीन नहीं दिए जा रहे हैं।


बंगाल में 70 ऑक्सीजन प्लांट की आवश्यकता है जिनमे सिर्फ 4 प्लांट को पास किया गया हैं। बंगाल के साथ यह सौतेला व्यवहार इसलिए हो रहा है कि बंगाल की जनता ने ‘मन की बात’ के पार्टी को नहीं जिताया हैं। वहीं, उन्होंने कहा को -वैक्सीन का दूसरा डोज 5 जून तक आ सकता हैं। जिसके बाद को – वैक्सीन का दूसरा डोज देने की प्रक्रिया शुरू होगी। 

उन्होंने कहा स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर सिलीगुड़ी नगर निगम के अंतर्गत श्रीगुरू विद्या मंदिर, मातृ सदन और जेल में वैक्सीन देने का काम शुरू हुआ हैं। उन्होंने कहा श्रीगुरू विद्या मंदिर में ट्रांसपोर्ट विभाग से जुड़े 120 – 150 लोगों को को-वैक्सीन दिए जायेंगे। मातृ सदन में रिटेलर व्यवसाय से जुड़े 100 -150  लोगों को कोविडशील्ड दिए जायेंगे। वहीं, सिलीगुड़ी जेल में भी 100 लोगों को वैक्सीन दिए जायेंगे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

casibomdeneme bonusuMARSJOJO