सिलीगुड़ी, 30 अप्रैल (नि.सं.)। कोरोना मरीजों को मानिसक रूप से भी बहुत ज्यादा कमजोर रहा है। इसका एक उदाहरण नक्सलबाड़ी ब्लाॅक के रांगापानी इलाके में देखने को मिला।जहां एक कोरोना पीड़ित ने फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। मृतक का नाम रिंटू पाल (41) है। वह पेशे से एम्बुलेंस चालक थे। बीमार होेने कारण कुछ दिनों पहले वह उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में कोविड टेस्ट करवायी थी।
इसके बाद गुरूवार शाम को उनका कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटिव आयी। वहीं,कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटिव आने के बाद से रिंटू पाल मानसिक रूप से टूट गये थे। इसके चलते वह फूलबाड़ी बैराज से छलांग लगाने की कोशिश की। वहां से परिवार के सदस्यों ने उन्हें समझा बुझाकर घर लाये थे। इसके बाद उक्त कोरोना पीड़ित ने फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली।
मृतक के पिता रतन पाल ने कहा कि कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटिव आने के बाद उनके बेटे ने आत्महत्या कर ली। रिपोर्ट आने के बाद वह फूलबाड़ी बैराज जाकर मुझे मोबाइल फोन कर बताया कि मैं जीवित नहीं रहूंगा। मैं नदी में कूद रहा हूं।
इसके बाद उसे मैं समझका घर लाया गया था।आज सुबह उसे एक नर्सिंग होम में ले जाने की बात थी। आज तड़के एक घर से उसका फंदे से लटकता शव बरामद किया गया है। बागडोगरा पुलिस की मौजूदगी में शव को बरामद किया गया है।