राजगंज, 30 मई (नि.सं.)। पर्यटन मंत्री गौतम देव ने आंधी-तूफान से प्रभावित राजगंज के फूलबाड़ी-2 ग्राम पंचायत इलाके का जायजा लिया। शनिवार दोपहर को मंत्री ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों को लेकर फूलबाड़ी इलाके के पीड़ित परिवार के सदस्यों से मुलाकात की।
मंत्री ने प्रभावित परिवारों से बात करते हुए कहा कि सरकार की ओर से उन लोगों मदद की जायेगी। गौतम देव ने कहा कि आंधी-तूफान में फांसीदेवा, नक्सलबाड़ी और खोरीबाड़ी और राजगंज के कई इलाके क्षतिग्रस्त हुए है। मयनागुड़ी में भी कई घर क्षतिग्रस्त हुए हैं।
उन इलाके का भी जायजा लिया गया है। जायजा लेने के बाद जिलाशासक को इसकी जानकारी दी जायेगी। इसके अलावा एक विस्तारित रिपोर्ट मुख्यमंत्री को भेजी जाएगी। मंत्री ने कहा कि प्रभावित परिवारों को सहायता प्रदान करने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है।