रायगंज,18 मार्च (नि.सं.)। कोरोना वायरस को लेकर प्रशासन हर छोटी-छोटी समस्याओं का समाधान व इससे बचावं के लिए लोगों को जागरूक कर रही है। कोरोना वायरस से बचावं व रोकथाम के लिए प्रशासन लगातार तत्पर है। कोरोना वायरस को लेकर फूलबाड़ी में क्या स्थिति है, इसकी जायजा लेने के लिये आज राज्य के पर्यटन मंत्री गौतम देव फूलबाड़ी पहुंचे।
इस दौरान मंत्री ने कहा कि गत 8 मार्च से आज तक फूलबाड़ी सीमांत इलाके में करीब अढ़ाई हजार पर्यटक यातायात कर चुके है। वीजा बंद हो जाने के कारण नये पर्यटक भारत नहीं आ रहे है। जिला शासक के निर्देशानुसार फूलबाड़ी, चामुर्ची ,चेंगराबांधा ,जयगांव, पानीटंकी, सीमांत इलाकों में प्रशासन द्वारा कड़ी नजर रखी गयी है। कोरोना वायरस को लेकर मंत्री गौतम देव ने आम लोगों को जागरूक रहने के लिए अपील की।
मंत्री ने आगे कहा कि सिलीगुड़ी ,जलपाईगुड़ी, नक्सलबाड़ी सहित कई और जगहों पर कोरोना से बचावं के लिए आईसोलेशन वार्ड बनाया गया है। मंत्री ने प्रशासन को कोरोना वायरस से कोई असुविधा न हो इस पर खास ध्यान रखने के लिए कहा है। इसके साथ ही हेल्प लाइन नंबर भी जारी किया गया है।