सिलीगुड़ी,19 सितंबर (नि.सं.)।कोरोना महामारी और लंबे लॉकडाउन के कारण ठप हो चुका पर्यटन उद्योग अब लड़खड़ाते हुए दोबारा अपने पैरों पर खड़ा होने का प्रयास कर रहा है।स्वास्थ्य नियमों के मान कर पहाड़ और डुआर्स के होटल व होम स्टे खोले जा रहे हैं।
आज सिलीगुड़ी के मेनक टूरिस्ट लॉज में पर्यटन मंत्री गौतम देव ने उत्तरबंग के पर्यटन व्यवसायियों के साथ बैठक की। इस बैठक में जलपाईगुड़ी और दार्जिलिंग जिले के जिलाशासक उपसिथत थे।मंत्री गौतम देव ने कहा कि पहाड़ और डुआर्स को जोड़ने वाली सड़कें बेहाल हालत में पड़ी है।
उन सभी सड़कों की जल्द से जल्द मरम्मत की जाएगी। इसके अलावा उन्होंनेे कहा कि कोलकाता से डुआर्स तक केवल एक ट्रेन चल रही है।पूजा से पहले ट्रेनों की संख्या बढ़ाने के लिए रेलवे के साथ बातचीत की जाएगी।हालांकि इस चर्चा के बाद टूर ऑपरेटरों से लेकर पर्यटन से जुड़े विभिन्न लोगों में थोड़ी से उम्मीद जगी है।