सिलीगुड़ी, 25 मार्च (नि.सं.)। डाबग्राम-फूलबाड़ी विधानसभा क्षेत्र के तृणमूल उम्मीदवार गौतम देव ने आज हरिजन समुदाय के लोगों का समर्थन पाने के लिए नगर निगम के 35 नंबर वार्ड अंतर्गत हरिजन बस्ती में चुनाव प्रचार किया।
बताया गया है कि आज मंत्री गौतम देव ने 35 नंबर वार्ड के हरिजन बस्ती में एक सभा के माध्यम से निवासियों की समस्याओं के बारे में सुना।उन्होंने उनकी समस्याओं को हल करने का आश्वासन भी दिया। इसके अलावा उन्होंने छोटा फाफरी इलाके में लोगोें के घरों में जाकर चुनाव प्रचार किया। गौतम देव ने कहा कि केंद्र सरकार की अमानवीयता के कारण हरिजन समुदाय के लोग कई तरह से वंचित हैं।
हरिजन बस्ती में रहने वाले निवासी अभी भी पट्टों से वंचित हैं।चुनाव के बाद उन्हें पट्टे देने की व्यवस्था की जाएगी। इसके अलावा गौतम देव ने कहा कि लॉकडाउन में नौकरी गंवाने वाले सभी अस्थायी रेलकर्मियों को यदि फिर से काम पर न रखा गया तो रेलवे के खिलाफ उसी भाषा में आंदोलन करेंगे जो भाषा रेलवे समझेगी।