मंत्री गौतम देव ने इंडोर स्टेडियम के सेफ होम का लिया जायजा

सिलीगुड़ी, 9 अगस्त (नि.सं.)।मंत्री गौतम देव ने इंडोर स्टेडियम में बन रहे सेफ होम का जायजा लिया है। ज्ञात हो कि प्रशासन की ओर से कुछ दिन पहले इंडोर स्टेडियम को सेफ होम बनाने का फैसला किया गया था।


उसी के अनुसार इंडोर स्टेडियम में सेफ हाउस बनाने का कार्य शुरू हुआ है। इंडोर स्टेडियम में सेफ हाउस बनाने को लेकर पहले स्थानीय लोगों ने विरोध किया था, लेकिन बाद में कोई रुकावट नहीं की गयी।

हालांकि, प्रशासन की ओर से पहले कहा गया था कि इंडोर स्टेडियम में 100 बेडों के सेफ होम बनाया जा रहा है। लेकिन आज मंत्री ने कहा है कि यहां70 बेडों का सेफ होम बनाया जा रहा है। यदि सेफ होम की और जरूरत पड़ती है तो अन्य किसी जगह पर सेफ होम बनाया जायेगा।


फिलहाल, इंडोर स्टेडियम में बेडों की संख्या नहीं बढ़ाई जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि यह सेफ होम जल्द ही चालु होने वाला है। सेफ होम बनाने का कार्य भी जोरों शोरों से चल रहा है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *