सिलीगुड़ी, 28 जुलाई (नि.सं.)। मणिपुर की घटना को लेकर सिलीगुड़ी नगर निगम की बोर्ड मीटिंग गर्म हो गई। नगर निगम की बोर्ड मीटिंग में तृणमूल बोर्ड की ओर से मणिपुर की घटना की निंदा करते हुए एक रेजोल्यूशन लाया गया। इसके बाद भाजपा पार्षदों ने आवाज उठाई है। राज्य में महिलाओं के खिलाफ हिंसा हो रही है फिर भी इस पर कुछ नहीं कहा जा रहा है। ऐसे आरोप लगाते हुए भाजपा ने बोर्ड मीटिंग से वॉकआउट कर दिया।
विपक्ष नेता अमित जैन ने कहा कि बंगाल में कई महिलाएं प्रताड़ित हो रही हैं। सिलीगुड़ी के लोगों को पानी नहीं मिल रहा है। लेकिन यह बोर्ड मुद्दे को छुपाने के लिए मणिपुर कोे लेकर रेजोल्यूशन ला रहा हैं। राज्य में जगह-जगह महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार हो रहा है। सिलीगुड़ी में अपराधियों की संख्या बढ़ती जा रही है। लेकिन वे नहीं देख रहे हैं।
वहीं, हाशमी चौक के पास विधान रोड पर एक बहुमंजिला इमारत को लेकर भी काफी दिनों से मामला चल रहा है। आज बोर्ड मीटिंग में उस बहुमंजिला इमारत को मंजूरी न देने को लेकर प्रस्ताव लाया गया। हालांकि, सीपीएम का आरोप है कि उन्हें रेजोल्यूशन की कॉपी नहीं दी गई है। इसीलिए सीपीएम पार्षदों ने बोर्ड मिटींग से भी वॉकआउट कर दिया।