मणिपुर में भूस्खलन में दार्जिलिंग, नागराकाटा और सिक्किम के पांच लोगों सहित कम से कम सात की मौत

मध्यरात्रि में मणिपुर के नोनी जिले में तुपुल के पास तैनात भारतीय सेना की 107 इन्फैंट्री बटालियन टीए (11वीं गोरखा राइफल्स) के स्थान पर लगातार बारिश के कारण भारी भूस्खलन के बाद कम से कम सात लोगों की मौत हो गई और कई के घायल होने की खबर है। करीब 52 लोग अब भी लापता बताए जा रहे है। मृतिकों में कई क्षेत्रीय सेना के थे जो एक प्रमुख रेलवे लाइन निर्माण स्थल की रखवाली कर रहे थे।


जानकारी के अनुसार मृतकों में डेंजो राय और उमेश राय दार्जिलिंग के तीस्ता वेली इलाके के रहने वाले थे। वहीं, बिनोद राय नागराकाटा के रहने वाले थे।वहीं, मारे गए लोगों में एक गेल टी गार्डन का रहने वाला है और दूसरा सिक्किम का एक अधिकारी रैंक का जवान भी है।

इधर, दार्जिलिंग के सांसद राजू बिष्ट ने ट्विटर पर जानकारी शेयर करते हुए लिखा, “कल रात मणिपुर के नोनी जिले में तुपुल यार्ड रेलवे कंस्ट्रक्शन कैंप में भारी भूस्खलन हुआ है। इस भूस्खलन में 107 इन्फैंट्री बटालियन टीए (11वीं गोरखा राइफल्स) के अधिकारी, जवान और अन्य नागरिक मारे गए है।


वहीं, अब भी एनडीआरएफ और एसडीआरएफ द्वार घायल कर्मियों को निकालने का काम जारी है, वहीं कई के अभ भी मलबे में दबे होने की आशंका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *