सिलीगुड़ी,14 मई (नि.सं.)। सिलीगुड़ी नगर निगम के मेयर गौतम देव ने रविवार को वार्ड नंबर 44 में ‘मानुषेर काछे चलो’ कार्यक्रम के तहत पहुंचे। मेयर के वार्ड में पहुंचने पर वार्डवासियों ने तरह-तरह की समस्याएं बताई।
दरअसल, सिलीगुड़ी नगर निगम के वार्डों में लोगों की समस्याएं से अवगत होने के लिए मेयर गौतम देव ने ‘मानुषेर काछे चलो’ कार्यक्रम की शुरुआत की है। इसी कार्यक्रम के तहत आज वार्ड नंबर 44 में मेयर गौतम देव पहुंचे। इस दौरान वार्ड पार्षद व बोरो चेयरमैन प्रीतिकना बिस्वास, डिप्टी मेयर रंजन सरकार सहित मेयर परिषद के सदस्य मौजूद थे।
इस दिन वार्डवासियों ने पेयजल की समस्या को लेकर मेयर से शिकायत की। वहीं, जमीन का पट्टा नहीं मिलने की भी जानकारी मेयर को दी। दूसरी तरफ मेयर ने समस्याओं को लिखकर समाधान का आश्वासन दिया है। आप को बता दे कि इसके बाद वार्ड नंबर 21 और 39 का दौरा करेंगे। जबकि जून की शुरुआत में मेयर वार्ड नंबर 4 का दौरा करेंगे।