सिलीगुड़ी, 27 मई (नि.सं.)। सिलीगुड़ी नगर निगम के मेयर गौतम देव ने शनिवार को वार्ड नंबर- 39 में ‘मानुषेर काछे चलो’ कार्यक्रम के तहत पहुंचे। मेयर के वार्ड में पहुंचने पर वार्डवासियों ने तरह-तरह की समस्याएं बताई। मेयर का यह कार्यक्रम रविवार तक चलेगा।
दरअसल, सिलीगुड़ी नगर निगम के वार्डों में लोगों की समस्याएं से अवगत और समाधान करने के लिए मेयर गौतम देव ने ‘मानुषेर काछे चलो’ कार्यक्रम की शुरुआत की है। इसी कार्यक्रम के तहत मेयर ने अब तक कई वार्डो का दौरा कर चुके है।
आज मेयर ने एक फिर कार्यक्रम के तहत सिलीगुड़ी नगर नगर के वार्ड नंबर- 39 पहुंचे। इस दिन गौतम देव ने हरिपाल मोड़ से वार्ड के विभिन्न इलाकों का दौरा किया। उन्होंने लोगों की समस्याएं और शिकयत सुनी। मेयर का यह कार्यक्रम वार्ड में कल कल तक चलेगी।