सिलीगुड़ी,17 सितंबर(नि.सं.)। आज के जमाने में मानव जिंदा तो है पर उसके अंदर की मानवता मर चुकी है। हम आए दिन ऐसी कई तस्वीरें देखते हैं जो मरी हुई मानवता की मिसाल पेश कर रहीं होती हैं। वहीं, अब सिलीगुड़ी से एक ऐसी ही तस्वीर सामने आई है। यहां तो हद ही पार हो गई। दरअसल, सिलीगुड़ी में दो दिन में दो बेजुबान कुत्तों पर एसिड अटैक किया गया।
जानकारी मिली है कि गत शुक्रवार को 46 नंबर वार्ड के पोस्ट ऑफिस संलग्न इलाके में एक कुत्ते पर एसिड से हमला किया गया था। जिससे कुत्ता बुरी तरीके से जख्मी हो गया था। जिसके बाद इसकी जानकारी पशु प्रेमी संस्था को दी गई। खबर मिलते ही पशु प्रेमी संस्था की सदस्य प्रिया रूद्र मौके पर पहुंची और जख्मी कुत्ते का इलाज शुरू करवाया। वहीं, इस घटना के 24 घंटे बाद ही यानी शनिवार देर रात को 46 नंबर वार्ड के पोस्ट ऑफिस संलग्न इलाके में फिर से एक दूसरे कुत्ते पर एसिड से हमला किया गया। जिसके बाद घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने जमकर विरोध किया। घटना की जानकारी पाकर पशु प्रेमी संस्था की सदस्य प्रिया रूद्र मौके पर पहुंची और कुत्ते को अस्पताल ले गई, जहां प्राथमिक चिकित्सा के बाद आज उक्त कुत्ते की मौत हो गई। जबकि एक कुत्ते का इलाज चल रहा है। इसके बाद कुत्ते पर एसिड से हमला की घटना को लेकर प्रधान नगर थाना में एक लिखित शिकायत दर्ज करवाई गई है।
इस संबंध में पशु प्रेमी संस्था की सदस्य प्रिया रूद्र ने कहा कि दो दिन में दो कुत्तों पर एसिड से हमला किया गया है। पहले दिन तो उन्हें लगा कि किसी ने गलती से उन पर गर्म पानी फेंक दिया होगा। लेकिन बीते कल भी जब एक ही जैसी घटना घटी है। उन्होंने कहा कि यह बेहद दर्दनाक घटना है। जिन लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया उनके खिलाफ वे लोग कानून की मदद लेगी। वहीं, स्थानीय लोगों ने भी इस घटना की तीव्र निंदा की है। साथ ही उन लोगों ने कुत्तों पर एसिड से हमला करने वालो के खिलाफ कड़ी कारवाई की मांग की है।