सिलीगुड़ी,14 नवंबर (नि.सं.)। सिलीगुड़ी में एक नर्सिंग होम के अंदर एक मरीज के परिवार के सदस्यों को कथित तौर पर बांग्ला भाषा बोलने पर एक नर्सिंग होम कर्मी के गुस्से का सामना करना पड़ा। यह घटना सोशल मीडिया पर वायरल होते ही सिलीगुड़ी में सभी बांग्लाप्रेमी संगठनों ने आवाज उठाई है।
इस घटना के विरोध में सिलीगुड़ी में बांग्ला पक्ष,जय बांग्ला समेत तमाम संगठनों ने आज सड़कों पर उतरे है। संस्था के सदस्यों ने उक्त नर्सिंग होम के कर्ताधर्ता से मुलाकात कर घटना की कड़ी निंदा की। उन्होंने यह भी मांग की कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। साथ ही नर्सिंग होम के प्रबंधन ने भी अपनी गलती मानी।
इस संबंध में बांग्ला प्रेमी संगठन की ओर से संजीव चक्रवर्ती ने कहा कि ऐसी घटनाएं कभी भी वांछनीय नहीं हैं। इसलिए हम सड़कों पर उतरे है। वहीं, नर्सिंग होम प्रबंधन ने बताया कि यह घटना उचित नहीं है। उस कर्मचारी के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।