गाजोलडोबा, 13 दिसंबर(नि.सं)। गाजोलडोबा बाजार में जल्द ही नया मार्केट कॉम्प्लेक्स बनाया जाएगा और पूरे बाजार का सौंदर्यीकरण किया जाएगा। इस योजना के तहत शनिवार को राजगंज के विधायक तथा गाजोलडोबा डेवलपमेंट अथॉरिटी के चेयरमैन खगेश्वर राय ने बाजार क्षेत्र का निरीक्षण किया।इस अवसर पर उनके साथ राजगंज पंचायत समिति की अध्यक्ष रुपाली दे सरकार, मालबाजार के एसडीओ सहित क्षेत्र के अन्य जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि राजगंज ब्लॉक स्थित गाजोलडोबा ‘भोरेर आलो’ राज्य के प्रमुख पर्यटन स्थलों में से एक है। यहां प्रतिदिन विभिन्न जिलों और राज्यों से बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं। पर्यटन स्थल के बिल्कुल समीप स्थित गाजोलडोबा बाजार में स्थानीय व्यापारी पर्यटकों की जरूरतों के अनुसार खाने-पीने की चीजें और विभिन्न उत्पादों की दुकानें लगाते है। बाजार को और अधिक व्यवस्थित व आकर्षक बनाने के उद्देश्य से नए मार्केट कॉम्प्लेक्स के निर्माण और सौंदर्यीकरण की योजना बनाई गई है।
निरीक्षण के बाद विधायक खगेश्वर राय ने बताया कि गाजोलडोबा डेवलपमेंट अथॉरिटी की पहल पर करीब 1 करोड़ 30 लाख रुपये की लागत से बाजार का नवीनीकरण किया जाएगा। अब तक आठ दुकानों का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। आने वाले दिनों में और भी दुकानें बनाई जाएंगी। जिन दुकानों का निर्माण पूरा हो गया है, वहां पहले व्यापारियों को स्थानांतरित किया जाएगा। इसके बाद पुरानी दुकानों को तोड़कर योजनाबद्ध तरीके से बाकी दुकानों का निर्माण किया जाएगा।
इस परियोजना के पूरा होने से जहां एक ओर व्यापारियों को बेहतर बुनियादी सुविधाएं मिलेंगी, वहीं दूसरी ओर पर्यटकों के लिए भी गाजोलडोबा बाजार और अधिक आकर्षक बन जाएगा। प्रशासन और जनप्रतिनिधियों ने इस योजना के सफल क्रियान्वयन को लेकर आशा जताई है।
