सिलीगुड़ी, 22 दिसंबर (नि.सं.)। बाड़ीभाषा वीआईपी रोड की आखिरकार मरम्मत होने जा रही है। राज्य सरकार ने सड़क के नवीनीकरण के लिए सिलीगुड़ी जलपाईगुड़ी विकास प्राधिकरण को पहले ही धन आवंटित कर दिया है। एसजेडीए के चेयरमैन सौरभ चक्रवर्ती ने आज सिलीगुड़ी पीडब्ल्यूडी इंसपेक्शन बांग्लो में एक पत्रकार सम्मेलन कर इसकी जानकारी दी है।
इस संबंध में चेयरमैन सौरभ चक्रवर्ती ने कहा कि राज्य सरकार ने पहले ही सिलीगुड़ी शहर और आसपास के इलाकों के विकास के लिए 21 करोड़ रुपये आवंटित किये हैं। इनमें डाबग्राम फूलबाड़ी विधानसभा क्षेत्र के जाबराभिटा अंडरपास से भावेश पेट्रोल पंप तक सड़क का निर्माण किया जायेगा। जिसके लिए 97 लाख रुपये आवंटित किए गए है।
इसके अलावा सिलीगुड़ी नगर निगम के 36, 39, 40, 42 सहित विभिन्न वार्डों में कई सड़कों का नवीनीकरण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जनवरी महीने में कई सड़कों का उद्घाटन भी किया जाएगा।