सिलीगुड़ी, 24 सितंबर (नि.सं.)। सिलीगुड़ी के मारवाड़ी युवा मंच, मुस्कान शाखा की ओर से आज कावाखाली के एक निजी स्कूल में नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर और कैंसर जागरूकता शिविर सहित कई जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गये। इसके अलावा मारवाड़ी युवा मंच की ओर से वस्त्र वितरित किया गया और दिव्यांगों को व्हील चेयर प्रदान किया गया।
इस दौरान उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के डीन डॉक्टर संदीप सेनगुप्ता, मारवाड़ी युवा मंच के सचिव संजीत अग्रवाल, मारवाड़ी युवा मंच के मुस्कान शाखा के अध्यक्ष संगीता सराफ, प्रजेक्ट चेयरपर्सन नीलम वंसल और बिंदु अग्रवाल सहित संगठन के अन्य सदस्य उपस्थित थे।
मारवाड़ी युवा मंच के सचिव संजीत अग्रवाल ने कहा कि मारवाड़ी युवा मंच सिलीगुड़ी समेत भारत के विभिन्न हिस्सों में समाजसेवा मूलक कार्यक्रम किया जा रहा है। उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के डीन डॉ. संदीप सेनगुप्ता ने कहा कि जल्द ही उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में अलग से कैंसर अस्पताल शुरू किया जाएगा।