सिलीगुड़ी, 6 जनवरी (नि.सं)। मारवाड़ी युवा मंच सिलीगुड़ी शाखा द्वारा बागडोगरा से जयपुर सीधी हवाई सेवा प्रारंभ करने हेतु दिनांक 24 दिसंबर को भारत सरकार के पर्यटन मंत्री माननीय श्री प्रह्लाद सिंह पटेल को सिलीगुड़ी में आवेदन पत्र सौंपा था।
जिसके बाद प्रह्लाद सिंह पटेल ने इस आवेदन पत्र को संज्ञान में लेते हुए इस पर अतिशीघ्र कार्यवाही करने का आश्वासन दिया था।वहीं, इसके साथ – साथ प्रह्लाद सिंह पटेल ने आगे की कार्रवाई करते हुए भारत सरकार के यूनियन मिनिस्टर ऑफ़ स्टेट माननीय मंत्री श्री हरदीप सिंह पूरी को पत्र लिख बागडोगरा से जयपुर सीधी हवाई सेवा प्रारंभ करने का अनुरोध किया।
उन्होंने पत्र में लिखा, बागडोगरा हवाई अड्डा से काफी मात्रा में यात्री राजस्थान के जयपुर, झुंझनु, खाटू, सालासार आदि स्थानों की यात्रा करते है। अत: बागडोगरा से जयपुर सीधी हवाई सेवा होनी चाहिए। माननीय मंत्री श्री प्रह्लाद सिंह पटेल द्वारा किये गए सकारात्मक पहल पर मारवाड़ी युवा मंच सिलीगुड़ी शाखा के अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने आभार व्यक्त किया है।