सिलीगुड़ी, 28 अक्टूबर (नि.सं.)। कोरोना के मामले कम होते ही सारी एहतियात तार-तार हो गई। लोग कोरोना संकट काल के सबक भूल गए हैं। इस लिये लोग जानलेवा संक्रमण के प्रति गंभीर नहीं दिख रहे हैं। अब रोजाना बिना मास्क के सैकड़ों लोग बेधड़क सड़कों पर घूमने निकल जाते हैं। फिलहाल इन लोगों पर अंकुश लगाने के लिए राज्य के विभिन्न जगहों में सख्त कदम उठाए गए हैं।
इसी के मद्देनजर मास्क नहीं पहनने वाले लोगों के खिलाफ सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट भी सख्त कार्रवाई करने जा रही है। शुक्रवार से पूरे में विशेष पुलिस अभियान चलाया जायेगा। उन लोगों के लिए अब आसान नहीं होगा जो बिना मास्क के सड़कों पर मटरगस्ती करते नजर आ रहे थे। यदि अब बाजार और सड़कों पर बिना मास्क के निकले तो आपकी खैर नहीं। पुलिस बिना मास्क पहनने वालों के खिलाफ अब कड़ा रुख अपनाने जा रही है।
फिलहाल पुलिस कमिश्नर गौरव शर्मा ने विभिन्न जोन के डीसीपी को मास्क पहनने को लेकर एक विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया है। इस अभियान के दौरान मास्क वितरित करने के अलावा बिना मास्क के घूम रहे लोगों को हिरासत में लेकर थाने भी ले जाया जा सकता है। कोरोना संक्रमण न फैले इस लिये लोगों में मास्क का इस्तेमाल बढ़ाने के लिए पुलिस फिर से सड़कों पर उतर रही है।