सिलीगुड़ी, 9 जनवरी (नि.सं.)। सिलीगुड़ी के आश्रमपाड़ा इलाके में रामकृष्ण क्लब के पास स्थित एक मकान में भीषण आग लगने की घटना से इलाके में हड़कंप मच गया।
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार सुबह घर से आग की लपटें और धुआं उठता देख स्थानीय लोग दहशत में आ गए। घटना के समय घर के बगल में स्थित एक स्कूल में एसआईआर का कार्य चल रहा था, जहां डाबग्राम फायर स्टेशन के दो दमकल कर्मी मौजूद थे। आग लगने की सूचना मिलते ही दोनों दमकल कर्मी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और अग्निशमन उपकरणों की मदद से आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। बाद में दमकल विभाग की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियों की तत्परता से कुछ ही समय में आग पर काबू पा लिया गया। हालांकि, आग की चपेट में आने से मकान का एक कमरा पूरी तरह जलकर खाक हो गया। इस घटना में भारी नुकसान होने की खबर है।
मकान की मालकिन अर्चना सरकार ने बताया कि वह सुबह पूजा कर रही थी। उसी दौरान अचानक धुआं दिखाई दिया। जब वह हाथ धोने गई तो उन्हें करंट का झटका महसूस हुआ। इसके बाद ही कमरे में आग लगी हुई नजर आई।
इस संबंध में दमकल अधिकारी धर्मेंद्र कृष्ण राय ने बताया कि प्राथमिक तौर पर यह आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी हो सकती है। हालांकि, पूरे मामले की जांच की जा रही है।
