फूलबाड़ी, 25 दिसंबर (नि.सं.)। गुरुवार सुबह फूलबाड़ी में भीषण आग लगने की घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। फूलबाड़ी नंबर 2 ग्राम पंचायत के पश्चिम धनतला इलाके में एक घर के कमरे में आग लगने से पूरा कमरा जलकर राख हो गया।जानकारी के अनुसार, पश्चिम धनतला निवासी कृष्णपद सरकार अपने पत्नी और तीन बच्चों के साथ इस घर में रहते थे। वे पेशे से मछुआरे है। सुबह वे मछली पकड़ने के लिए घर से बाहर गए थे। उसी समय घर के अन्य सदस्य बाहर खड़े थे। तभी अचानक पड़ोसियों ने घर से आग की लपटें उठती देखी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन तब तक कमरे में रखे सभी फर्नीचर, बर्तन, कपड़े और महत्वपूर्ण दस्तावेज जलकर पूरी तरह नष्ट हो चुके थे।
पीड़ित परिवार का कहना है कि हम मेहनत-मजदूरी करके किसी तरह परिवार चलाते हैं। आग में हमारा सब कुछ जलकर खत्म हो गया। अब हमारे पास कुछ भी नहीं बचा है। घटना की सूचना मिलते ही न्यू जलपाईगुड़ी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है।
