सिलीगुड़ी,19 फरवरी (नि.सं.)। सिलीगुड़ी शहर संलग्न बारीभाषा इलाके में डेढ़ माह के बच्चे की मौत को लेकर हंगामा मच गया है। बच्चे की मौत माता-पिता की लापरवाही के कारण हुई है। ऐेसे ही आरोप लगाते हुए स्थानीय लोगों ने आवाज उठाई है।
इसी बीच पुलिस ने बच्चे के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भेज दिया है। पुलिस पूरी घटना की जांच शुरू कर दी है। स्थानीय सूत्रों के अनुसार बच्चा जन्म से ही शारीरिक रूप से कमजोर था। उसे कुछ दिनों के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा कि दंपति बच्चे की देखभाल नहीं करते थे। ऐसे में आज सुबह डेढ़ माह के बच्चे की अचानक मौत हो गई।
बच्चे की मौत की घटना के बाद स्थानीय लोगों ने क्षोभ प्रकट किया। आरोप है कि माता-पिता की लापरवाही से बच्चे की मौत हुई है। बाद में घटना की सूचना एनजेपी पुलिस को दी गई। पुलिस मृत बच्चे की मां और पिता को पूछताछ के लिए थाने ले गई है। हालांकि, इस घटना में अभी तक कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। वहीं,स्थानीय लोगों ने उक्त दंपति को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है।