सिलीगुड़ी, 19 अप्रैल(नि.सं.)। उत्तर बंगाल के तीन जिलों में मतदान का महापर्व है। मतदान के दिन सुबह से ही सिलीगुड़ी के मेयर गौतम देव को सेनापति की भूमिका में नजर आ रहे है। आज मेयर को डाबग्राम-फूलबाड़ी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न चुनाव बूथों का निरीक्षण करते देखे गए। दरअसल, सिलीगुड़ी वार्ड 23 के पार्षद लक्ष्मी पाल के घर में कंट्रोल रूम खोला गया है। वहां से मेयर गौतम देव विधानसभा के सभी बूथों पर नजर रख रहे हैं।
गौतम देव ने कहा कि कई जगहों पर ईवीएम खराब होने की शिकायत मिली थी। हालांकि, उन्हें बदल दिया गया है। वहीं, उन्होंने केंद्रीय बल पर चुनाव की गति को धीमी करने का आरोप लगाया।उन्होंने कहा कि हमने इसकी शिकायत चुनाव आयोग से की है। हम शांतिपूर्ण तरीके से मतदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके साथ ही उन्होंने डाबग्राम-फूलबाड़ी विधानसभा क्षेत्र के विधायक शिखा चटर्जी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उनका माथा खराब हो गया है।