माथाभांगा, 26 दिसंबर (नि.सं.)। माथाभांगा में तृणमूल कांग्रेस के तीन कार्यालयों सहित कई घरों, दुकानों और वाहनों में तोड़फोड़ करने के प्रतिवाद में तृणमूल कांग्रेस ने माथाभांगा थाना संलग्न मेला मैदान में धरना प्रदर्शन किया है।
तृणमूल ने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने कल माथाभांगा थाना घेराव के नाम पर तृणमूल के पार्टी के कार्यालय सहित कई घरों, दुकानों और वाहनों में तोड़फोड़ की।इस घटना में दोषियों की गिरफ्तारी और उचित सजा की मांग में तृणमूल कांग्रेस ने धरना प्रदर्शन किया है।
इस दौरान उत्तर बंगाल के विकास मंत्री रवींद्रनाथ घोष, पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री विनय कृष्ण बर्मन, विधायक हितेन बर्मन, तृणमूल जिला अध्यक्ष पार्थप्रतिम राय समेत तृणमूल कांग्रेस के कई समर्थक उपस्थित थे।हालांकि, माथाभांगा पुलिस ने इस घटना में कुल 14 लोगों को गिरफ्तार किया है।
उत्तर बंगाल के विकास मंत्री रवींद्रनाथ घोष ने कहा कि कल भाजपा के लोगों ने शांत माथाभांगा शहर को अशांत करने के लिए थाने में ज्ञापन सौंपने के नाम पर लाठी, भाले, बम और बंदूक लेकर तृणमूल पार्टी कार्यालय में तोड़फोड़, मस्जिदों में तोड़फोड़ और आम लोगों के साथ मारपीट की।
इस दौरान उन्होंने माथाभांगा बाजार को बंद कर दिया,जिसके चलते व्यवसायियों को नुकसान का सामना करना पड़ा। इसकी के प्रतिवाद में ममता बनर्जी के निर्देश के बाद आज हम लोगों ने सुबह से शाम तक माथाभांगा मेला मैदान में धरना प्रदर्शन किया।