सिलीगुड़ी,16 सितंबर (नि.सं.)। माटीगाड़ा इलाके में हुए डबल मर्डर हत्याकांड मामला काफी सनसनी और रहस्य भरा है। इस केस में एक बाद एक नये खुलासे हो रहे है। इसी रहस्य से पर्दा उठाने के लिए पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी को आठ दिनों के रिमांड पर लिया है।
उल्लेखनीय है कि माटीगाड़ा इलाके में डबल मर्डर हत्याकांड में आरोपी एमडी अख्तर को आज सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया। इस बार पुलिस ने सूचना मंडल हत्या में गहनता के साथ जांच करने के लिए अदालत से रिमांड की मांग की। जिस पर अदालत ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी को आठ दिनों के पुलिस रिमांड पर रखने का निर्देश दिया।
वहीं, इस विषय पर सरकारी पक्ष के वकील सुदीप राय बासुनिया ने बताया कि डबल मर्डर केस में आरोपी एमडी अख्तर को अदालत में पेश किया। इसके बाद अदालत ने सूचना मंडल की हत्या मामले में पूछ ताछ करने के लिए आरोपी की 8 दिनों की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। पुलिस अब विस्तार से आरोपी से पूछताछ करेगी।