सिलीगुड़ी, 29 जनवरी (नि.सं.)।माटीगाड़ा के एक शॉपिंग मॉल में आज से पर्यटन मेला शुरू हो गया है। ब्लू आई इंडिया द्वारा आयोजित मेला यह साल 6 वर्ष में प्रवेश किया है। विभिन्न राज्यों से हर साल इस मेले में स्टॉल लगते हैं।
पर्यटन से जुड़े लोगों को लगता है कि इस मेले के माध्यम से पर्यटन के लिहाज से सिलीगुड़ी को भारत के नक्शे पर लाया गया है।राज बसु ने कहा कि यह मेला ग्रामीण पर्यटन पर आधारित है। 2021 में देश भर में होने वाले सभी पर्यटन मेले ग्रामीण पर्यटन उद्योग पर आधारित होंगे। यह मेला 31 जनवरी तक चलेगा।