सिलीगुड़ी, 24 मई (नि.सं.)। सिलीगुड़ी के माटीगाड़ी केे हरसुंदर स्कूल मेें शेल्टर होम करने न देने की मांग में स्थानीय लोगों ने कल रात को विरोध-प्रदर्शन किया था। अंत में 6 लोगों को माटीगाड़ा ब्लाॅक ऑफिस में रखा गया है।
सूत्रों के अनुसार माटीगाड़ा के पालपाड़ा के 6 लोग काम के सिलसिले में दूसरे राज्य में रखते है। लाॅकडाउन कारण वह लोग लौट आये। डाॅक्टर ने स्क्रीनिंग कर बताया कि उन लोगों को होम क्वारेंटाइन में रहना होगा। उन्हें छोटे घर में परिवार के सभी सदस्यों के साथ संपर्क में रहना पड़ेगा। इस लिये उन लोगों ने प्रशासान से आवेदन की थी कि उन लोगों को शेल्टर होम में रखने की व्यवस्था की जाये।
शनिवार को ब्लाॅक प्रशासन ने इन 6 लोगों को हरसुंदर हाईस्कूल में रखने की व्यवस्था की। लेकिन रात को स्थानीय लोगों ने इस घटना के प्रतिवाद में विरोध-प्रदर्शन करने लगे। अंत में 6 लोगों को माटीगाड़ा ब्लाॅक ऑफिस में रखा गया है।
रविवार को माटीगाड़ा के बीडीओ रूनु राय ने कहा कि उक्त 6 लोगों के घर में अलग से कोई होम क्वारेंटाइन की व्यवस्था न होेने के कारण उन लोगों ने प्रशासन से शेल्टर होम में रखने के लिये आवेदन किया था।इस लिये उन लोगों को हरसुंदर स्कूल में रखने की व्यवस्था की गयी, लेकिन स्थानीय लोगों ने इसका प्रतिवाद किया।
स्थानीय लोगों का डर है कि इनमें से किसी की रिपोर्ट पाॅजिटिव आयी तो समस्या हो सकती है। इस लिये बाध्य होकर 6 लोगों को ब्लाॅक ऑफिस में रखने व खाने की व्यवस्था की गयी है।