माटीगाड़ा थाने की पुलिस ने डेयरी फार्म में चोरी के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार माटीगाड़ा के एक डेयरी फार्म से कॉपर पाइप, मिल्क कैन, तार सहित अन्य सामानों की चोरी हो गई थी। जिसकी बाजार कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है। इस मामले में माटीगाड़ा थाना में शिकायत दर्ज करवायी गई।
शिकायत के आधार पर जांच करते हुए 19 तारीख को माटीगाड़ा थाने की सफेद पोशाक की पुलिस ने पहले सत्यम राय को गिरफ्तार किया। उससे पूछताछ के बाद पुलिस ने बाकी दो आरोपी रंजय राय और ज्योतिष राय को भी गिरफ्तार कर लिया। तीनों आरोपियों से कड़ी पूछताछ के बाद पुलिस ने दूध के 15 कैन बरामद किये है। हालांकि, चोरी हुए बाकी सामानों की रिकवरी नहीं हो पायी है। आज सभी आरोपियों को सिलीगुड़ी कोर्ट में पेश किया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
