सिलीगुड़ी,14 अप्रैल (नि.सं.)। माटीगाड़ा थाने की सादे पोशाक पुलिस ने नशीले इंजेक्शन के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के नाम अभिजीत राय (22)और ज्योति राय (33) हैं। ये दोनों माटीगाड़ा थाना अंतर्गत न्यू रोंगिया के रहने वाले बताए जा रहे हैं।
पुलिस सूत्रों से जानकारी मिली है कि आज अभिजीत राय और ज्योति राय स्कूटी की डिक्की में रखकर नशीले इंजेक्शन बेचने के लिये आठारोखाई इलाके में पहुंचे थे। जिसकी खबर मिलते ही माटीगाड़ा थाने की सफेद पोशाक पुलिस ने आठारोखाई इलाके में अभियान चलाया और 126 पीस नशीले इंजेक्शन के साथ उक्त दोनों युवकों को रंगे हाथों पकड़ा।
दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर शनिवार को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया जाएगा। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

