माटीगाड़ा स्थित एक रंग के गोदाम में लगी भयावह आग, घंटों की मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू

सिलीगुड़ी, 13 अगस्त (नि.सं.)। माटीगाड़ा थाना संलग्न बाजार स्थित एक रंग के गोदाम में आज दोपहर अचनाक आग लग जाने से इलाके में हड़कंप मच गया। आग की उठती लपटों से इलाके में कुछ समय अफरा-तफरी का माहौल देखा गया। हालांकि दमकल विभाग की चार इंजन और एनडीआरआफ की टीम की कड़ी मशक्क्त के बाद आग को काबू कर लिया गया।


बताया जा रहा है कि माटीगाड़ा थाना संलग्न बाजार स्थित एक रंग के गोदाम से स्थानीय लोगों ने काला धुंआ और आग की लपटों को बाहर निकते हुए देखा। इसके बाद माटीगाड़ा थाना को इसकी खबर दी। खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दमकल विभाग को इसकी खबर दी। जिसके बाद माटीगाड़ा दमकल केंद्र से दमकल की दो इंजन मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू किया। वहीं, कुछ देर बाद सिलीगुड़ी दमकल केंद्र से भी दमकल की दो इंजन मौके पर पहुंची। आग भयवाह होने की वजह से दमकल कर्मियों को केमिकल का भी प्रयोग करना पड़ा। लेकिन इसके बाद भी आग काबू से बाहर था। बाद में एनडीआरआफ की टीम को मौके पर बुलाया गया।

इसके बाद दमकल और एनडीआरआफ की टीमों ने करीबन दो घंटे बाद आग को काबू किया। आग इतनी भयवाह थी की गोदाम पूरी तरह जलकर राख हो गया है। माटीगाड़ा दमकल विभाग के अधिकारी ने बताया कि चार इंजनों की मदद से करीबन दो घंटे की मशक्क्त के बाद आग को काबू किया जा सका है। गोदाम में आग लगने का कारण जांच के बाद स्पष्ट होगा। वहीं, एनडीआरएफ के अधिकारी ने बताया कि माटीगाड़ा में आग लगने की सुचना मिलते ही उसकी टीम मौके पर पहुंची। जिसके बाद दमकल विभाग के साथ मिलकर आग को काबू किया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *