सिलीगुड़ी, 3 जुलाई (नि.सं.)। सिलीगुड़ी के माटीगाड़ा में एक बहुमंजिला इमारत में ऑफिस किराए पर लेकर अवैध कॉल सेंटर चल रहा था। गुप्त सूत्रों के आधार पर माटीगाड़ा पुलिस, स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप और डिटेक्टिव डिपार्टमेंट ने ऑफिस में अभियान चलाकर 24 युवतियों और 2 युवकों को हिरासत में लिया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार वहां काफी समय से अवैध कॉल सेंटर चल रहा था। जब पुलिस ने बहुमंजिला इमारत की एक मंजिला इमारत स्थित कॉल सेंटर के ऑफिस में छापेमारी की तो ऑफिस का दरवाजा अंदर से बंद था।
इसके बाद पुलिस कर्मी दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे और वहां से 24 युवतियों और 2 युवकों को हिरासत में लिया। उनसे पूछताछ की जा रही है। इसके अलावा पुलिस ने ऑफिस से कुछ सामान भी बरामद किया है। जिनकी जांच की जा रही है।
सिलीगुड़ी के इस अवैध कॉल सेंटर को बंद करने के सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट अंतर्गत सभी थाने और स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस अधिकारी इसे पिछले कुछ महीनों में एक बड़ी सफलता मान रहे हैं।