जलपाईगुड़ी, 14 जुलाई (नि.सं.) जलपाईगुड़ी में एक वृद्ध की मौत के लगभग 48 घंटे बाद उनकी कोरोना की रिपोर्ट पाॅजिटिव आयी है। जिसके चलते वृद्ध का अंतिम संस्कार स्वाभाविक रूप से किया गया। बाद में इस घटना को लेकर इलाके में सनसनी फैल गयी है।
ज्ञात हो कि जलपाईगुड़ी के 24 नंबर वार्ड के पुरातन पुलिस इलाके में गत शुक्रवार को एक 80 वर्षीय वृद्ध बीमार हो गये। जिसके बाद वृद्ध के परिवार ने उन्हें शहर के राजबाड़ी पाड़ा स्थित एक नर्सिंग होम में भर्ती करवाया था। बताया गया है कि वृद्ध को बुखार समेत शरीर में अन्य लक्षण भी दिख रहे थे। लेकिन, इलाज के दौरान रविवार को उनकी मौत हो गई।
इसके बाद वृद्ध के पार्थीव शरीर को घर में लाया गया और फिर मासकलाईबाड़ी श्मशान में अंतिम संस्कार किया गया। वृद्ध के अंतिम संस्कार में शामिल होने काफी लोग श्मशान घाट पहुंचे थे।लेकिन, अब मौत के 48 घंटे बाद वृद्ध की कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटिव आयी है।
फिलहाल,प्रसाशन की ओर से इलाके को सौनिटाइज करने का कार्य शुरू कर दिया गया है। इलाके को कंटेनमेंट जोन कर दिया है। दूसरी ओर, वृद्ध के इलाज के दौरान नर्सिंग होम के जितने भी स्वास्थ्यकर्मी और डॉक्टर जुड़े थे, सभी को क्वारेंटाइन कर दिया गया है।