सिलीगुड़ी, 2 फरवरी (नि.सं.)। बंगाल से मवेशियों की तस्करी की जा रही है। उत्तर बंगाल के बॉर्डर संलग्न इलाके से धड़ल्ले से इस कार्य को अंजाम दिया जा रहा है। नॉर्थ बंगाल एनिमल सेवर सोसाइटी ने आरोप लगाते हुए कहा कि शहर से लगातार गायों को ट्रक और बड़े वाहनों में ले जाया जा रहा है, लेकिन पुलिस कोई कदम नहीं उठा रही है।
आज सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट्स क्लब में एक पत्रकार सम्मेलन में संगठन के सदस्य छोटू पंडित ने कहा कि इसे लेकर कई बार थाने में ज्ञापन सौंपा गया है। लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं निकल पाया है।
उन्होंने कहा कि उनके संगठन के सदस्यों ने कई बार सड़क पर मवेशीयों के साथ वाहनों को जब्त किया है। उन्होंने मवेशियों की तस्करी करने वाले के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि अगर उनकी मांग पूरी नहीं होती है तो वे लोग आने वालों दिनों में बृहद आंदोलन करेंगे।