सिलीगुड़ी,12 मार्च (नि.सं.)। मयनागुड़ी कॉलेज में कैंसर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। कॉलेज की एनएसएस यूनिट के तत्वावधान में मनीषा नंदी फाउंडेशन के सहयोग से कैंसर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
कॉलेज के छात्रों और प्रोफेसरों के बीच कैंसर के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए शिविर में कैंसर विशेषज्ञ डॉ. सप्तर्षि घोष उपस्थित थी। छात्रों को मुख्य रूप से स्तन कैंसर सहित अन्य कैंसर के बारे में जागरूक किया गया। डॉ सप्तर्षि घोष ने कैंसर के लक्षणों के बारे में बताया और बीमारी का पता चलने पर क्या करना चाहिए, इस बारे में बताया। उन्होंने कहा कि युवाओं को भी अब तरह-तरह के कैंसर हो रहे है।
इस लिये यदि बीमारी को जल्दी पकड़ लिया जाता है तो उपचार के परिणामस्वरूप इसे ठीक किया जा सकता है। अगर ऐसा जागरूकता शिविर होगा तो बहुत से लोग जागरूक हो सकेंगे।