जलपाईगुड़ी, 21 अप्रैल (नि.सं.)। मयनागुड़ी ब्लॉक अंतर्गत साप्टीबाड़ी मालीपाड़ा में एक किसान का फंदे से लटकता शव बरामद होेने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक का नाम गौतम राय है। बताया गया है कि आज सुबह परिवार वालों ने गौतम राय को फंदे से लटकता देखा।
इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। खबर मिलते ही मयनागुड़ी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए जलपाईगुड़ी जिला अस्पताल भेजा। पुलिस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।
पारिवारिक सूत्रों के अनुसार नौ महीने पहले पारिवारिक अशांति के चलते उनकी पत्नी अपने दो बच्चों लेकर मायके चली गई थी। इसके बाद से गौतम राय मानसिक तनाव में था। परिवार वालों का अनुमान है कि इसी वजह से गौतम राय ने ऐसा किया है।
