सिलीगुड़ी, 6 जनवरी (नि.सं.)। हैदरपाड़ा मार्केट कॉम्प्लेक्स असामाजिक गतिविधियों का अड्डा बन गया है। सिलीगुड़ी नगर निगम ने इस बाजार कॉम्पेल्क्स को फिर से बहाल करने की पहल की है। आज गौतम देव ने मार्केट कॉम्प्लेक्स का जायजा लिया। इस दौरान डिप्टी मेयर रंजन सरकार, मेयर परिषद मुन्ना प्रसाद, माणिक दे उपस्थित थे।
आज मेयर ने मार्केट की स्थिति का जायजा लिया और व्यवसायियों से बातचीत की। मेयर ने कहा कि इस बाजार में विभिन्न समस्याएं हैं, लेकिन इस महीने सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा। मेयर ने आगे कहा कि इस मार्केट कॉम्प्लेक्स में स्टॉल होने के बावजूद वर्तमान में मछली, सब्जी और फलों के बाजार कहीं और लगाये जा रहे हैं। मार्केट में लगभग सभी स्टॉल खाली हैं। जिससे वहां असामाजिक गतिविधियां हो रही हैं।
वहीं, मार्केट कॉम्प्लेक्स के सचिव तपन कुमार नाहा ने कहा कि मार्केट में सुरक्षा का अभाव है, लेकिन यह समस्या तभी दूर होगी जब सभी दुकानें खुलेंगी। उन्होंने मार्केट को जल्द चालू करने का अनुरोध किया।