सिलीगुड़ी,1 मई (नि.सं.)। मई दिवस के उपलक्ष्य में आईएनटीटीयूसी के ठेका श्रमिक यूनियन एनजेपी शाखा ने कई कार्यक्रम किए है। आज डीएस कॉलोनी स्थित आईएनटीटीयूसी कार्यालय में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य जांच के अलावा सिलीगुड़ी लायंस नेत्रालय के सहयोग से नेत्र जांच की गई। साथ ही लगभग 250 ठेका श्रमिकों को साड़ियां और तौलिया प्रदान किया गया।
साथ ही असहाय रिक्शा चालक की मदद के लिए आईएनटीटीयूसी ने हाथ बढ़ाया। संस्था के अध्यक्ष सुजय सरकार ने उन्हें आर्थिक सहायता सौंपी। संगठन के अध्यक्ष ने कहा कि हम श्रमिकों के हितों के लिए लड़ते रहे हैं। उन्होंने मई दिवस के दिन भी श्रमिकों के उचित अधिकारों की मांग की।