सिलीगुड़ी, 13 जनवरी(नि.सं.)। शहर में डंपर समेत भारी वाहनों की बेतरतीब आवाजाही पर लगाम लगाने के लिए सिलीगुड़ी नगर निगम सख्त कदम उठाने जा रहा है। मंगलवार को मेयर गौतम देव ने शहर के विभिन्न वाहन चालक संगठनों के साथ एक अहम बैठक की।
इस बैठक में ट्रैफिक पुलिस अधिकारी, नगर निगम कमिश्नर , सिलीगुड़ी नगर निगम के अधिकारी और विभिन्न वाहन चालक संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद थे। बैठक में फैसला लिया गया कि शहर की सड़कों पर भारी वाहनों के चलने के लिए निर्धारित समय-सीमा तय की जाएगी।
फिलहाल निर्णय लिया गया है कि रात 8 बजे से सुबह 9 बजे तक ही डंपरों को चलने की अनुमति दी जाएगी। दिन के समय सामान्य तौर पर किसी भी डंपर को शहर में चलने की इजाजत नहीं होगी। हालांकि, यदि दिन में किसी सरकारी कार्य के लिए डंपर चलाना जरूरी हो, तो उसके लिए पुलिस से पूर्व अनुमति लेनी होगी और संबंधित वाहन पर अनुमति-पत्र स्पष्ट रूप से लगाना अनिवार्य होगा।
इसके अलावा, शहर के भीतर डंपर और भारी वाहनों को रोकने के लिए कई महत्वपूर्ण स्थानों पर हाइट-बार लगाने का भी निर्णय लिया गया है। साथ ही वाहन चालक संगठनों को स्पष्ट निर्देश दिया गया कि सभी डंपर चालकों के पास वैध ड्राइविंग लाइसेंस होना अनिवार्य है।
मेयर गौतम देव ने बताया कि डंपर और भारी वाहन संचालन से जुड़े सभी मुद्दों पर जल्द ही सभी संगठनों को लेकर एक उच्चस्तरीय बैठक बुलाई जाएगी।
वहीं, ईस्टर्न बाईपास को लेकर मेयर ने कहा कि सड़क पर अवैध कब्जों के कारण सड़क की चौड़ाई कम हो गई है, जिससे लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं। इसे देखते हुए जल्द ही सड़क को दखलमुक्त करने के लिए अभियान चलाया जाएगा।
