सिलीगुड़ी, 28 दिसंबर (नि.सं.)। सिलीगुड़ी के हिलकार्ट रोड पर सोने की दुकान में चोरी की घटना के बाद मेयर गौतम देव मौके पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कारोबारियों से बात भी किए। घटनास्थल का मुआयना के बाद मेयर गौतम देव ने कहा कि इस चोरी की घटना की प्लानिंग पहले से की गई थी। इस मुद्दे पर कमेटी से भी बात की जाएगी।
पुलिस कमिश्नर से भी बात की गई है और पूरी घटना की पूरी जांच शुरू कर दी गई है। दोषियों की जल्द पहचान कर उन्हें सजा दिलाई जाएगी।
उल्लेखनीय है कि आज सुबह दुकान का एक कर्मचारी दुकान खोलने आया तो उसने चोरी की घटना नजर आई। बदमाश करीब 30 kg चांदी और करीब 100 से 200 ग्राम सोना लेकर फरार हो गए।
सिलीगुड़ी, 28 दिसंबर (नि.सं.)। सिलीगुड़ी के हिलकार्ट रोड पर सोने की दुकान में चोरी की घटना के बाद मेयर गौतम देव मौके पर पहुंचे । इस दौरान उन्होंने कारोबारियों से बात भी किए।
परिदर्शन के दौरान मेयर गौतम देव ने कहा कि इस चोरी की घटना की प्लानिंग पहले से की गई थी। इस मुद्दे पर कमेटी से भी बात की जाएगी।
पुलिस कमिश्नर से भी बात की गई है और पूरी घटना की पूरी जांच शुरू कर दी गई है। दोषियों की जल्द पहचान कर उन्हें सजा दिलाई जाएगी।
उल्लेखनीय है कि आज सुबह दुकान का एक कर्मचारी दुकान खोलने आया तो उसने चोरी की घटना नजर आई। बदमाश करीब 30 kg चांदी और करीब 100 से 200 ग्राम सोना लेकर फरार हो गए।
