सिलीगुड़ी, 23 अक्टूबर (नि.सं.)। सिलीगुड़ी के मेयर गौतम देव डेंगू के बारे में जनता को गलत जानकारी दे रहे हैं। यह आरोप नगर निगम के प्रतिपक्ष नेता अमित जैन ने बुधवार को पत्रकारों से मुखातिब होते हुए लगाया।
अमित जैन ने कहा कि अक्टूबर और नवंबर डेंगू के लिए मुश्किल महीने हैं। हर साल इस समय से डेंगू का प्रकोप बढ़ जाता है। हालाकिं, सिलीगुड़ी के मेयर द्वारा प्रकाशित वर्तमान डेंगू रिपोर्ट पूरी तरह से गलत है। मेयर ने कहा कि वार्ड नंबर 27 स्थित केंद्र सरकार के अधीन एक वार हाउस से डेंगू फैल रहा है। वह वॉर हाउस पूरी तरह से राज्य सरकार के अधीन है।
मेयर ने बिना जानकारी के अपनी कमियों पर पर्दा डालने के लिए ऐसी टिप्पणी की है। वहीं, उन्होंने आरोप लगाया कि निगम की तरफ से विरोधियों को डेंगू की सही रिपोर्ट नहीं दी जा रही है। उन्होंने कहा कि अगली बोर्ड बैठक में सारा मामला उठाया जायेगा।
उत्तर बंगाल, समाचार, सिलीगुड़ी
डेंगू की गलत जानकारी दे रहे हैं मेयर- अमित जैन
23
Oct
Oct