सिलीगुड़ी, 29 जनवरी (नि.सं.)। कामता कल्चरल सोसाइटी की पहल और सिलीगुड़ी नगर निगम के सहयोग से सिलीगुड़ी के आढ़ाई माइल चेकपोस्ट क्षेत्र में राजवंशी समाज के वीर विश्व महावीर चिला राय की प्रतिमा स्थापना के लिए निर्धारित स्थल का निरीक्षण मेयर गौतम देव ने किया।
इस मौके पर सिलीगुड़ी नगर निगम के वार्ड नंबर 41 की पार्षद सेविका मित्तल, वार्ड नंबर 42 की पार्षद शोभा सुब्बा, बोरो नंबर 5 की चेयरपर्सन प्रीतिकणा विश्वास सहित कामता कल्चरल सोसाइटी के सदस्य उपस्थित थे। सिलीगुड़ी और आसपास के राजवंशी समाज के लिए यह पहल गर्व का विषय है। आगामी 1 फरवरी माघ पूर्णिमा के दिन विश्व महावीर चिला राय की जयंती के अवसर पर आढ़ाई माइल चेकपोस्ट क्षेत्र में प्रतिमा स्थापना की भूमिपूजन किया जाएगा।
कामता कल्चरल सोसाइटी के सदस्य संजित राय ने बताया कि पिछले दो वर्षों से वे सिलीगुड़ी शहर में विश्व महावीर चिला राय की प्रतिमा स्थापना की मांग को लेकर लगातार वार्ड नंबर 41 की पार्षद सेविका मित्तल से संपर्क में थे और शुरू से ही उन्हें पूरा सहयोग मिला। अब सिलीगुड़ी नगर निगम की पहल से चेकपोस्ट क्षेत्र में प्रतिमा स्थापना का कार्य शुरू होने जा रहा है।
वहीं, वार्ड नंबर 41 की पार्षद सेविका मित्तल ने कहा कि लंबे प्रयासों के बाद राजवंशी समाज के गौरव विश्व महावीर चिला राय की प्रतिमा स्थापना की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण सफलता है।
