सिलीगुड़ी, 27 जनवरी(नि.सं.)। सिलीगुड़ी के बर्धमान रोड फ्लाईओवर और निवेदिता रोड के निर्माण कार्य को लेकर नगर निगम में मेयर गौतम देव ने एक महत्वपूर्ण बैठक की। इस बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ कार्य की प्रगति पर विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक के बाद मेयर गौतम देव ने बताया कि बर्धमान रोड फ्लाईओवर को 15 जनवरी को चालू किए जाने की योजना थी, लेकिन रेलवे से जुड़े कार्यों में अपेक्षित तेजी न होने के कारण फ्लाईओवर का काम पूरा होने में देरी हो रही है। हालांकि, लोक निर्माण विभाग (PWD) की ओर से फ्लाईओवर पर पेंटिंग का कार्य जारी है।
मेयर ने कहा कि जल्द ही सभी कार्य पूरे कर फ्लाईओवर के नीचे के हिस्से की सफाई कर वहां पार्किंग की व्यवस्था शुरू की जाएगी। वहीं, निवेदिता रोड के निर्माण कार्य को भी जल्द शुरू किए जाने का आश्वासन उन्होंने दिया।
