सिलीगुड़ी,4 मार्च(नि.सं.)।बारिश से पहले नदी की गति को बहाल करने के लिए फुलेश्वरी और जोड़ापानी नदियों का जीर्णोद्धार कार्य शुरू हो गया है।मेयर गौतम देव ने उस कार्य का जायजा लिया। इस दौरान डिप्टी मेयर रंजन सरकार, मेयर परिषद माणिक दे 36 व 22 नंबर वार्ड पार्षद रंजन शील शर्मा, दीप्ता कर्मकार समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
मेयर गौतम देव ने कहा कि नदी की सफाई और नदी से मिट्टी हटाने का काम चल रहा है। इस काम पर करीब 8.85 करोड़ रुपये खर्च होंगे। मैं ये देखने आया था कि काम ठीक चल रहा है या नहीं। यह काम पूरा हो जाने पर नदी के किनारे के घरों को बारिश में कोई दिक्कत नहीं होगी।