नक्सलबाड़ी ,13 अप्रैल (नि.सं.)। तीन सूत्री मांगों के समर्थन में मेची कृषि जमीन बचाओ कमेटी ने बुधवार को नक्सलबाड़ी ब्लॉक भूमि एवं भूमि सुधार अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है।
कमेटी की तरफ से नक्सलबाड़ी के भेसाहाटी मोड़ से रैली निकालकर नक्सलबाड़ी बाजार होते हुए भूमि सुधार कार्यालय तक पहुंचे। कमेटी के उपाध्यक्ष जय लोद ने कहा कि केटूगाबुर, सिउबर और सूरजबर इलाके में कृषि भूमि पर कब्जा करने और पुलिस प्रशिक्षण शिविर आयोजित करने का आदेश दो साल पहले आया था।
इसके खिलाफ जब किसानों की कमेटी बनी तो प्रशासन को पीछे हटना पड़ा था। लेकिन लंबे समय से इन किसानों को कोई पट्टा नहीं मिला है। कोई सरकार उनके साथ खड़ी नहीं हुई है। कुछ किसानों को पट्टा मिल है लेकिन अब भी कइयों को पट्टा नहीं दिया गया है। पट्टा की मांग में आज यह ज्ञापन सौंपा गया है। इस मौके पर कमेटी के सचिव दीनबंधु राय व अन्य लोग मौजूद थे।
