राजगंज,4 जून (नि.सं.)। राजगंज की गरीब और मेधावी छात्रा कल्पना राय को सिलीगुड़ी यूनिक फाउंडेशनकी ओर से संबर्द्धना दी गई। आज संस्था के सदस्यों ने छात्रा के घर जाकर उसे सम्मानित किया। साथ ही परिवार को कुछ आर्थिक मदद भी की है।
ज्ञात हो कि राजगंज के बिन्नागुड़ी ग्राम पंचायत अंतर्गत सेल्टरबाड़ी गांव के निवासी गोपाल राय अपनी पत्नी व दो बेटियों के साथ रहते है। वह गर्मियों में आइसक्रीम बेचते हैं तो सर्दियों में चाट-घुगनी और कभी-कभी पैटिस बेचते हैं। वे आइसक्रीम गांव-गांव में घूमकर बेचते है और जो कमाते है उससे जैसे-तैसे उनका परिवार का गुजारा होता है। उनकी सबसे बड़ी बेटी कल्पना राय ने फूलबाड़ी हाई स्कूल से माध्यमिक परीक्षा देकर 599 अंक प्राप्त किए हैं। उसका विज्ञान लेकर पढ़ने का इच्छा है। लेकिन उसके सामने आर्थिक समस्या एक बाधा बन सामने आई है। इसलिए परिवार ने सरकारी मदद की गुहार लगाई है।
वहीं, संस्था के सदस्य अनूप बसु ने कहा कि यह काबिले तारीफ है कि गांव के एक गरीब परिवार की बेटी कल्पना ने आर्थिक समस्या को दर किनार कर परीक्षा में अच्छा परिणाम किया है। कल्पना महत्वाकांक्षा के साथ पढ़ाई करना चाहती है। इसलिए उसे जहां भी कोई समस्या होगी संस्था की ओर से उसे दूर करने का हर संभव प्रयास किया जाएगा।