सिलीगुड़ी, 28 फ़रवरी (नि.सं.)। उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के पुराने लेडी होस्टल के पास पानी की टैंकर से एक नवजात का शव बरामद होने से सनसनी फैल गई।
मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह एक एंबुलेंस चालक मेडिकल कॉलेज के पुराने लेडी हॉस्टल के पास गाड़ी रखने गया था। उसी दौरान उसकी नजर टैंकर के अंदर पानी में एक नवजात पर गई।
इसके बाद एंबुलेंस चालक ने मेडिकल आउट पोस्ट चौकी को घटना की खबर दी। खबर मिलते ही मेडिकल चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची और सिलीगुड़ी दमकल विभाग को खबर दी। जिसके बाद दमकल कर्मियों ने नवजात के शव को बरामद कर पुलिस को सौंप दिया। बताया जा रहा है कि बरामद नवजात का शव 1 से 2 दिन का है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।