सिलीगुड़ी, 12 जनवरी (नि.सं.)। नक्सलबाड़ी में स्वामी जी के जन्म दिवस के अवसर पर आयोजित मैराथन प्रतियोगिता में भाग लेकर घर लौट रहे 39 विद्यार्थी सड़क दुर्घटना के शिकार हो गए। यह घटना फांसीदेवा के विधाननगर के भीमबार संलग्न 31 नंरब राष्ट्रीय राजमार्ग पर घटी है।
मोटरसाइकिल को साइड देने के दौरान पिकअप वैन अनियंत्रित होकर जलाशय में पलट गई। जिसके चलते पिकअप वैन में सवार 39 विद्यार्थी घायल हो गए। दूसरी ओर, घटना की खबर मितले ही विधाननगर पुलिस व ट्रैफिक पुलिस मौके पर पहुंची और घायल विद्यार्थियों को बरामद कर विधाननगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गये,जहां घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है।