सिलीगुड़ी,19 जुलाई (नि.सं.)। दार्जिलिंग आकर मुख्यमंत्री ने अनीत थापा का गाना सुना था। उन्होंने उसी सुर में बंगाली में एक गाना बनाने का अनुरोध किया था। जीटीए के चीफ एग्जीक्यूटिव अनित थापा ने उसी धुन के साथ एक गीत बनाया और मुख्यमंत्री को उपहार भेट दिया है। जीटीए चुनाव से पहले पूरे पहाड़ में "मेरो अनीत, तिमरो अनीत, हामरो अनीत" गाना बज रहा था।
हाल ही में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दार्जिलिंग दौरे के दौरान कार्शियांग से दार्जिलिंग जाते समय इस गाने को सुना था। उस समय मुख्यमंत्री ने अनीत थापा को उसी सुर में बंगाली में गाना बनाने के लिए कहा। फिलाहल वह गाना बन चुका है।
इस संबंध में अनीत थापा ने कहा कि मुख्यमंत्री ने पहाड पर आकर हमारा गाना सुना था। उन्हें अच्छा लगा था। फिर उन्होंने हमें अच्छा गाना बनाने के लिये कहा था। बांग्ला में एक गाना भी बनाया गया है। हर कोई गाना सुन रहा है। बहुत अच्छा लग रहा है।