सिलीगुड़ी, 1 फरवरी (नि.सं.)। कल सरस्वती पूजा है। हर साल की तरह इस साल भी सिलीगुड़ी का सूर्य संघ क्लब वाग्देवी की पूजा कर रहा है। इस वर्ष क्लब 24वें वर्ष में प्रवेश कर गए हैं। इस साल सूर्य संघ क्लब की थीम ‘पलाश प्रिया आराधना’ है। उनकी पूजा इस साल सिलीगुड़ी के लोगों का ध्यान आकर्षित करने वाली है। पूरे मंडप में महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान का संदेश दिया गया है। 18 फीट की प्रतिमा बनाई गई है। इसके साथ ही भव्य लाइटिंग की गई है।
उत्तर बंगाल, समाचार, सिलीगुड़ी
सिलीगुड़ी के सूर्य संघ क्लब ने सरस्वती पूजा में दिया नारी सुरक्षा का संदेश
01
Feb
Feb