सिलीगुड़ी, 9 जुलाई (नि.सं.)। मेट्रोपोलिटन में नारी सुरक्षा और महिलाओं को सम्मान दिलाने के लिए एक नई अभियान की शुरूआत की है। ” रिस्पेक्ट वुमन” अभियान का उद्घाटन सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नर गौरव शर्मा, आईजी नार्थ बंगाल डीपी सिंह और सिलीगुड़ी नगर निगम के प्रशासक मंडली के चेयरमैन गौतम देव ने किया। इस दौरान बागडोगरा एयरपोर्ट के टैक्सी और कैब वाले गाड़ियों में ” रिस्पेक्ट वुमन” के लिफलेट लगाए गए।
वहीं, इस अवसर पर हेल्प लाइन नंबर भी जारी किये गए है, जो 100, +91353 266 2210 और +91 70013 10127 है। इस अवसर पर सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नर गौरव शर्मा ने कहा कि सिलीगुड़ी एक महत्त्वपूर्ण शहर है। इस शहर के अंदर एनजेपी स्टेशन और बागडोगरा एयरपोर्ट है। जिस कारण प्रतिदिन काफी संख्या में लोग बाहर से यहां आते है। इसलिए महिलाओं की सुरक्षा को देखते हुए “रिस्पेक्ट वुमन” नाम से एक अभियान की शुरुआत की गई है।
इसके लिए बकायदा हेल्पलाइन नंबर, ईमेल आईडी दिये गये है। उन्होंने कहा कि तराई, डुआर्स और पहाड़ पर जाने के दौरान अगर महिलाओं को कुछ समस्या होती है तो जारी हेल्पलाइन नंबर पर फोन कर जानकारी देने पर फौरन कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने कहा कि मेट्रोपोलिटन शहर किसी भी तरह की गैर आपराधिक कार्यकलापों को कानूनी तरीके से बंद करने के लिए वचनबद्ध है। वहीं, सिलीगुड़ी नगर निगम के चेयरमैन गौतम देव ने भी मेट्रोपोलिटन की इस नई पहल की प्रशंसा की है।